
जालंधर ब्रीज: विधान सभा क्षेत्र 041- उड़मुड़ की 10 मार्च को होनी वाली मतगणना संबंधी विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़ के रिटर्निंग अधिकारी-कम-ए.डी.सी(विकास) श्री दरबारा सिंह की ओर से मतगणना के प्रबंधो संबंधी गिनती स्टाफ की ट्रेनिंग करवाई। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र की मतगणना रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में होगी और गिनती केंद्र में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन यकीनी बनाया जा रहा है।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग सैंटर में टेबलों पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग अस्सिटेंट व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात होंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के हिदायत के मुताबिक गिनती केंद्र पर उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि या मतगणना एजेंटो सहित किसी को भी मोबाइल ले जाने की आज्ञा नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि हर राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद ही अगले दौर की मतगणना शुरु होगी और हर राउंड की जानकारी चुनाव आयोग की वैबसाइट पर साथ के साथ अपलोड की जाएगी। इस दौरान मतगणना स्टाफ को ई.वी.एम से मतगणना करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मतगणना संबंधी चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करवाया। इस मौके पर ए.आर.ओ. मंजीत सिंह, महेश कुमार व हरप्रीत सिंह, भूषण कुमार व हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी