
ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के सचिव रमनीत कौर ने किया उदघाटन; आम जनता को इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
जालंधर ब्रीज: केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जालन्धर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से तीन दिवसीय मल्टीमीडिया फोटो प्रदर्शनी आज से 13 सितंबर तक यहां पुराने बस स्टैंड पर आरंभ हो गई।

इस प्रदर्शनी में जहां केंद्र सरकार के विभिन्न जागरूकता अभियानों एवं जनहित योजनाओं पर इंफोग्राफिक्स द्वारा बहुत सारी जानकारियां सांझा की गई हैं वहीं आम जनता को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विकलांगता कार्ड, बैंक और बटाला व गुरदासपुर पुलिस के सांझ केन्द्र की व कुछ अन्य विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान करने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा अनेक विभागों के स्टॉल्स लगाए गए हैं। गुरदासपुर हैरिटेज सोसायटी द्वारा जिले के विरासती स्थलों को फोटोग्राफ के ज़रिए दरसाता स्टाल भी लगाया गया है।

प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि, ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के सचिव रमनीत कौर ने अपने संबोधन में जहां इस प्रदर्शनी में एक ही स्थान पर इतनी जनकारियां और पब्लिक सेवाएं प्रदान करने की केंद्रिय संचार ब्यूरो की प्रशंसा की वहीं उपस्थित लोगों को इन जानकारियों को औरों के साथ सांझा करने का भी आह्वान किया ताकी वे भी लाभ ले सकें।
कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की कोई भी व्यक्ति जिसे किसी कारण वश कानूनी सहायता की ज़रूरत है वो उनके दफ़्तर से संपर्क कर सकता है। उस व्यक्ति को मुफ़्त कानूनी सहयता उपलब्ध करवाई जायेगी।

इस मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी व प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी राजेश बाली और ज़िला गाइडेंस काउंसलर परमिंदर सिंह सैनी भी मोजूद थे।
बाली ने बताया की उनके विभाग द्वारा लगाई जानें वाली इन प्रदर्शनियों और अयोजित किए जाने वाले इन प्रोग्रामों का मकसद आम जानता को सरकार की विभिन लाभकारी योजनाओं व जागरूकता संबंधी पहलकदमियों से रुबरू करवाना है ताकी लोग इन जानकारियों से अपने जीवन में बदलाव ला सकें।
सांझ केन्द्र की इंचार्ज इंस्पेक्टर इंदरबीर कौर ने सांझ केंद्र द्वारा दी जानी वाली सभी सेवाओं के बारे में भरपूर जनकारिया सांझी कीं। उन्होंने एंटी ड्रग हेल्पलाइन नम्बर – 7814545950, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर- 112, मिसिंग चाइल्ड चैटबोट हेल्पलाइन नंबर- 9517795178 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 को आम जानता के साथ सांझा करते हुए उपरोक्त किसी भी सतिथि से जल्दी निपटने व इसकी सूचना पुलिस को देकर अपने समाज की रक्षा व सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर साईबर क्राइम विभाग की पुलिस आधिकारी इंस्पेक्टर अमनदीप कौर द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के बारे के लिए ली जानी वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया।
आंगनवाड़ी वर्कर ने उनके साथियों द्वारा आम जनता की सहायता के लिए किए जानें वाले कार्यों के बारे में जनकारियाँ दीं ।
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो में ड्राइंग मुक़ाबला भी करवाया गया जिसमें ‘नशा मुक्त भारत’ टॉपिक पर ड्राइंग बनाई गईं।
इस मुक़ाबले में एमिनेंस स्कूल, गुरदासपुर की नितिशा प्रथम, एच आर ए इंटरनेशनल स्कूल का सिद्धांत द्वित्य और एमीनेंस स्कूल की ही छात्रा राधिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जबकि तीसरे स्थान के दो विद्यार्थियो को चुना गया जिनमें कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का विपन और सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरदासपुर की शरणप्रीत को पुरस्कृत किया गया। ये पुरस्कार ज़िला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के सचिव रमनीत कौर, केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी व प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी राजेश बाली और ज़िला गाइडेंस काउंसलर परमिंदर सिंह सैनी द्वारा वितृत किए गए।
केंद्रिय विभाग की सांस्कृतिक टीम द्वारा नशों से बचाव विषय पर एक नुक्कड़ नाटक की पेशकरी की गई जिसे बहुत सराहा गया। <><>
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी