
जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी ने 2022 में “बदलाव” और “एक मौका आप को” जैसे नारों के साथ पंजाब की जनता से विश्वास मांगा था, मगर आज हालात यह हैं कि वह विश्वास गहरे धोखे में बदल गया है। राज्य की बागडोर संभालने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के लीगल सेल के कनवीनर एन.के. वर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब में न कानून-व्यवस्था बची है, न रोजगार के अवसर, नशा एक बार फिर पूरे प्रदेश को निगल रहा है। उद्योगपति राज्य में निवेश करने से कतरा रहे हैं और पंजाब पर कर्ज का बोझ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
नयागांव, कांसल, करोंरा जैसे क्षेत्रों की स्थिति तो और भी भयावह है, जो मुख्यमंत्री की कोठी के पास स्थित हैं। वहां बिजली-पानी के कनेक्शन, रजिस्ट्रियां बंद कर दी गई हैं। लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। गंदगी के ढेर, टूटी सड़कें, जल संकट, अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं जनता की दिनचर्या का हिस्सा बन गई हैं।
वर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार की छत्रछाया में भू-माफिया फल-फूल रहे हैं, जिन्होंने अवैध कालोनियां काट कर लोगों से मोटी रकम ऐंठी, जबकि दूसरी ओर सरकारी दफ्तरों में नक्शे पास करवाने के नाम पर भारी रिश्वत मांगी जा रही है।
“जनता अब सब समझ चुकी है”, वर्मा ने कहा, “2027 का चुनाव इस भ्रष्ट, विफल और जनविरोधी सरकार की विदाई का चुनाव होगा। लोग पहले ही निर्णय कर चुके हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकना है।”
वर्मा ने यह भी दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में स्थिरता, विकास और सुशासन का विकल्प लेकर आएगी, और जनता को वह राज्य लौटाएगी जिसका सपना उन्होंने देखा था।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश