
जालंधर ब्रीज: उपमंडल फिल्लौर के अंतर्गत नंगल गांव में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डा.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा से शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला भी है।
पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाए कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने बयान जारी करते हुए इस घटना को पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कट्टरपंथियों की कोशिश बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है और ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भगत ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में जो शांतिपूर्ण और सांप्रदायिक माहौल बनाया है, उसे कट्टरपंथी बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। इसलिए वे ऐसी घिनौनी हरकतों के जरिए पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन पंजाब सरकार उनके किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि यह दूसरी ऐसी घटना है, जो किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करती है। उन्होंने कहा कि जब भी पंजाब में संतों या महापुरुषों के समागम होते है,तो ये कट्टरपंथी माहौल खराब करने की कोशिश करते है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब में शांति के दुश्मनों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी