
जालंधर ब्रीज: (हरीश भंङारी ) सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा ने उद्योगपति जतिन्द्र सिंह कुन्दी मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन अलायंस इंटरनेशनल के सहयोग से मासिक प्रोजैक्ट ‘आओ पुण्य कमाएं’ के अंतर्गत सफेद मोतीया से ग्रस्त शहर के एक जरूरतमंद व्यक्ति की आँख का आप्रेशन डा. तुषार आई अस्पताल में करवाया। इस दौरान रोगी का कुशलक्षेम जानने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे सीवरेज बोर्ड के एस.डी.ओ. प्रदीप चट्टानी ने सर्व नौजवान सभा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही परमात्मा की वास्तविक अराधना है।
सर्व नौजवान सभा जिस निष्ठा के साथ समाज सेवा के काम कर रही है उसकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि अब तो दुनिया भर में होती है जो फगवाड़ा वासियों के लिए गौरव का विषय है। सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति की आँख में सफेद मोतिया था जिस कारण नकार काफी कमकाोर हो चुकी थी। रोगी के पारिवारिक सदस्यों ने सभा से सहायता की गुहार लगाई तो आज नेत्र विशेषज्ञ डा. तुषार अग्रवाल के सौजन्य से सफल आप्रेशन कर फोलडेबल लेंस डाला गया है। उन्होंने बताया कि सर्व नौजवान सभा जरूरतमंद मरीजों को आप्रेशन के अलावा ईलाज के लिए आर्थिक सहायता भी देती है और मुफ्त दवाएं भी वितरित की जाती हैैं। इस अवसर पर डा. सुलभा सिंगला, डा. विजय कुमार, डा. कुलदीप सिंह, रविन्द्र सिंह राय, जगजीत सेठ, ओंकार जगदेव, नरिन्द्र सैनी अशोक मैक, लैक्चरार हरजिन्द्र गोगना, गुरदीप सिंह तुली, हरविन्द्र सिंह, अशोक शर्मा, अनूप दुग्गल आदि उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी