
जालंधर ब्रीज: बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने गहरा दुख व्यक्त किया है और इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला बताया है।
जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन ने कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और यह केवल मानवता का दुश्मन है। उन्होंने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
करमजीत कौर ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से मांग की कि इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों और उनके सरपरस्तों को जल्द से जल्द पकड़कर कठोरतम सजा दी जाए, ताकि देश में शांति और सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और ऐसे हमले हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकते।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी