
फोटो बीसीसीआई
जालंधर ब्रीज: अगले महीने से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम का ऐलान हुआ। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। स्पिनर कुलदीप यादव भी तीन महीने के ब्रेक के बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
दरअसल, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। टीम में स्टार तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है। वह ऑस्ट्रेलिाय दौरे पर चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में समस्या का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉपी 19 फरवरी से शुरू होगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में अपने सारे मैच खेलेगी। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद रोहित ब्रिगेड अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से टकराएगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा ।
More Stories
आत्मनिर्भर भारत: भारतीय सेना ड्रोन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के मज़बूत, सफल और निर्णायक जबाव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोक सभा में हुई विशेष चर्चा में भाग लिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ₹201 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया