
फोटो- बीसीसीआई
जालंधर ब्रीज: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। वहीं एशिया कप की तर्ज पर बीसीसीआई ने टीम का चयन किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम में केएल राहुल और ईशान किशन को मौका मिला है जबकि कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
बता दें कि, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में विश्व कप का आयोजन होना है। वहीं भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में अपना पहला मुकाबला खेलेगी।
वहीं इस 15 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है। जबकि संजू सैमसन को भी टीम से बाहर रखा गया है। हाल ही में केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है जिसके बाद वो एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों के लिए उलब्ध रहेंगे। साथ ही उन्हें विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
More Stories
आत्मनिर्भर भारत: भारतीय सेना ड्रोन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के मज़बूत, सफल और निर्णायक जबाव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोक सभा में हुई विशेष चर्चा में भाग लिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ₹201 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया