
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार की तरफ से बिजली के बकाया बिल माफ़ किये जाने सम्बन्धित सुविधा कैंपों की लड़ी की कपूरथला ज़िले में शुरुआत पंजाब के तकनीकी शिक्षा, बाग़बानी और भूमि रक्षा मंत्री राणा गुरजीत सिंह की तरफ से 23 अक्तूबर को की जा रही है।
उप मुख्य इंजीनियर /बाँट इन्दरपाल सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के नेतृत्व में पहला सुविधा कैंप कपूरथला शहर के मोहल्ला संत पुरा में झंडा मल्ल स्कूल में 11 बजे से लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट तक के घरेलू मनज़ूरशुदा कुनैकशनों के बकाया बिल पंजाब सरकार की तरफ से माफ़ किये गए है, जिसके लिए आवेदक कैंप में आ कर अपना फार्म भर सकता है। इसके इलावा जिन खपतकारों के बिजली बिल न भरने कारण कनैक्शन काटे गए है,उनको भी बहाल किया जायेगा।
उन्होंने सभी कपूरथला निवासियों और विशेष कर मोहल्ला संतपुरा,प्रीतनगर,महताबगढ़,मारकफैड्ड चौंक,शहरीया मोहल्ला,दशमेश कालोनी,नरोतम विहार और बक्कर खाना चौंक से आदि इलाकों के निवासियों से अपील की कि वह समय पर आ कर पंजाब सरकार की माफी योजना का लाभ लें ।
उन्होंने कहा कि बिजली बिल के बकाया माफी के लिए खपतकार की तरफ केवल बिजली का बिल और पहचान पत्र की ज़रूरत है और मौके पर ही फार्म भरवाने उपरांत 2किलोवाट तक के बिजली खपतकारों के बकाए माफ़ करनेयोग्य होंगे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी