
जालंधर ब्रीज: भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा सूरज भारद्वाज को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। प्रदेश भाजपा महासचिव राजेश बागा ने इस संबंध में जानकारी देते बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा टीम का विस्तार करते हुए सूरज भारद्वाज को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। राजेश बागा ने सूरज भारद्वाज की नियुक्ति पर उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह नियुक्ति पार्टी के प्रति उनकी सेवाओं को देखते हुए की गई है। उन्होंने कहा कि सूरज भारद्वाज पार्टी के विचारधारा और केंद्र की मोदी सरकार की देश-हितैषी व जन-हितैषी नीतियों से जनता को जागरूक कर विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याक्षीयों की जीत में अहम भूमिका निभाएंगें। उधर सूरज भारद्वाज ने इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर शत-प्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करेंगें।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ