
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सुल्तान अंसारी [ 61 रन और 4/21 ] नमन तिवारी 74 रन अरुण कुमार 2/15 के शानदार खेल की मदद से दिल्ली विकास प्राधिकरण [डीडीए] ने वाईवीसीसी को 71 रन से हराया और सीके प्ले स्टेशन ग्राउंड नोएडा में खेले जार रहे हेरिटेज स्काईवर्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। पराजित टीम की और से मनीष 86 युवराज रिच्छपाल सिंह 5/45 का शानदार खेल भी अपनी टीम को हार से न बचा पाया
डीडीए == 257 40 ओवर में 9 विकेट। नमन तिवारी 74 मो. सुल्तान अंसारी 61 युवराज रिच्छपाल सिंह 5/45
वाईवीसीसी == 186 35 ओवर में ऑल आउट मनीष 86 सुल्तान अंसारी 4/21 अरुण कुमार 2/15
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना