August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सुहान गुप्ता के शानदार खेल से मोडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड की शानदार जीत

Share news

जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच सुहान गुप्ता की घातक गेंदबाजी 3 विकट 12 रन देकर हिर्दयन पूरी 32 देकर वरुण शर्मा 26 रयान मालिक 28 के शानदार खेल की बदौलत मोडर्न स्कूल बाराखंबा रोड ने डी डी ए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पीतमपुरा में खेले जा रहे डी डी ए अंतर स्कूल 20 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुलची हंसराज स्कूल को 43 रानो से हराकर शानदार जीत दर्ज की सुहान गुप्ता को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच से समानित किया गया मोडर्न स्कूल 141 फ़ॉर 8 इन 20 ओवर हिर्दयन पूरी 32 देकर वरुण शर्मा 26 रयान मालिक 28 कुलची हंसराज स्कूल 98 आल आउट इन 17 ओवर मोहित 21 सुहान गुप्ता 3/12


Share news