
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच सुहान गुप्ता की घातक गेंदबाजी 3 विकट 12 रन देकर हिर्दयन पूरी 32 देकर वरुण शर्मा 26 रयान मालिक 28 के शानदार खेल की बदौलत मोडर्न स्कूल बाराखंबा रोड ने डी डी ए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पीतमपुरा में खेले जा रहे डी डी ए अंतर स्कूल 20 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुलची हंसराज स्कूल को 43 रानो से हराकर शानदार जीत दर्ज की सुहान गुप्ता को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच से समानित किया गया मोडर्न स्कूल 141 फ़ॉर 8 इन 20 ओवर हिर्दयन पूरी 32 देकर वरुण शर्मा 26 रयान मालिक 28 कुलची हंसराज स्कूल 98 आल आउट इन 17 ओवर मोहित 21 सुहान गुप्ता 3/12
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना