August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सीमा सुरक्षा बल पश्चिम कमान द्वारा रोजगार मेले का सफल आयोजन

Share news

जालंधर ब्रीज: गृह मंत्रालय, भारत सरकार के नेतृत्व में मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल (पश्चिम कमान) चण्डीगढ़ द्वारा भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, मोहाली में रोजगार मेले के कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह नव-नियुक्त युवाओं को रोजगार प्रदान करने का प्रधानमंत्री के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए नियुक्ति-पत्र प्रदान करने का चैदहवां चरण था।

​इस बार यह आयोजन 45 केंद्रों पर आयोजित किया गया है, जिसमें नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए। माननीय प्रधानमंत्री ने वर्चुअल मोड के माध्यम से नव-नियुक्त उम्मीदवारों को संबोधित कर उन्हें व उनके परिवार को इस शुभ अवसर पर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के इस यादगार अवसर पर संबोधित कर राष्ट्र निर्माण हेतु कार्य करने के लिए आग्रह किया।

रोजगार मेले का यह कार्यक्रम सतीश एस खण्डारे, भारतीय पुलिस सेवा, अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (पश्चिम कमान) की अध्यक्षता में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, मोहाली के कैम्पस में आयोजित किया गया, जिसमें 250 नव-नियुक्त युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित होने पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए ।

कार्यक्रम के दौरान सतीश एस खण्डारे, भारतीय पुलिस सेवा, अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (पश्चिम कमान) ने केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों द्वारा यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड आदि भर्ती एजेंसियों के माध्यम से एक मिशन मोड में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे भर्ती अभियान के बारे में अवगत कराया। ये नव-नियुक्त युवा, केन्द्र सरकार के विविध विभागों में नियुक्ति देंगे। उन्होंने यह भी दोहराया कि ‘रोजगार मेला’ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और समाज कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

​कार्यक्रम में एकत्रित नव-नियुक्त युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने जमकर सेल्फी ली एवं मीडिया प्रतिनिधियों को साक्षात्कार भी दिये। सभी उपस्थित युवाओं ने जोर-शोर से नारे लगाकर प्रधानमंत्री एवं अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल, पश्चिम कमान को रोजगार के अवसर प्रदान कर नियुक्ति-पत्र प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।


Share news

You may have missed