
जालंधर ब्रीज: भारतीय जनता पार्टी एवं अकाली दल संयुक्त के संयुक्त उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल के पक्ष में आज सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में तीन बैठकों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में पहली बैठक मंडल नंबर 6 के अध्यक्ष प्रदीप कपानिया की अध्यक्षता में अरुण बजाज जी के निवास स्थान सेंट्रल टाउन में हुई। दूसरी बैठक मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार की अध्यक्षता में चोगिट्टी में ध्यानचंद जी के निवास स्थान पर हुई। तीसरी बैठक मंडल नंबर 7 के अध्यक्ष संदीप कुमार की अध्यक्षता में गुरु नानक पुरा में जय किशन जी के निवास स्थान पर संपन्न हुई। इन सभी बैठकों में पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व निकाय मंत्री तीक्ष्ण सूद, विधानसभा सेंट्रल के प्रभारी भगवंत प्रभाकर, अमरजीत सिंह अमरी, दीवान अमित अरोड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का, राम लुभाया, बलजीत प्रिंस आदि भी उपस्थित हुए।

मनोरंजन कालिया व तीक्ष्ण सूद ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के पक्ष में रोजाना होने वाली छोटी छोटी नुक्कड़ बैठकें अब जनसभा का रूप धरण कर रही हैं। भाजपा प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को जनता का जिस तरह भारी समर्थन व प्यार मिल रहा है उससे यह बात स्पष्ट है कि इस बार इंद्र अटवाल की विजय पक्की है। अटवाल एक सुलझे हुए तथा जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और जनता उन्हें बहुत प्यार करती है। उन्होंने जालंधर की जनता को इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को विजयी बना कर लोकसभा में भेजने का आह्वान करते हुए कहा कि वह अटवाल की तरफ से जनता को विश्वास दिलाते हैं कि अटवाल पटरी से उतरे हुए जालंधर के विकास को दोबारा पटरी पर लाएंगे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी