August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कपूरथला में होगा राज्य स्तरीय मेगा रोज़गार मेला,डिप्टी कमिश्नर ने तैयारियों का लिया जायज़ा – अलग -अलग समितियों का गठन

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उप्पल ने 23 सितम्बर को पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में होने वाले राज्य स्तरीय रोज़गार मेले से सम्बन्धित तैयारियों का जायज़ा लिया गया।

इस सम्बन्धित ज़िला प्रशास्निक कंपलैक्स में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ज) अदितया उप्पल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (व) एस पी आंगरा और समूह विभागों के ज़िला मुखियों के साथ मीटिंग दौरान उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय रोज़गार मेले दौरान मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह अलग -अलग रोज़गार मेले के दौरान नामी कंपनियों में नौकरी के लिए चुने जाने वाले नौजवानों को जॉब पत्र प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि रोज़गार मेले दौरान सुचारू प्रबंधों के लिए अलग -अलग समितियों का गठन करके नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।

समागम के ओवरआल इंचार्ज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ज) को बनाया गया है जबकि इस के बिना पार्किंग,सुरक्षा,पानी की सप्लाई, साफ़ सफ़ाई, बिजली के प्रबंधों, मैडीकल सुविधाएं आदि के लिए समितियों का गठन किया गया है।

उन्होंने अलग -अलग विभागों के अधिकारी उद्योग,शिक्षा,कर और अबकारी,मार्कफैड्ड, फूड प्रोसेसिंग,बाग़बानी, नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वह अपने अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित उद्योगों और अन्य व्यापारिक अदारों में खाली असामियों की सूची तुरंत भेजें जिससे मौजूदा खाली असामियों के अनुसार उम्मीदवारों को अवगत करवाया जा सके।

वर्णनयोग्य है कि 23 सितम्बर वाले राज्य स्तरीय रोज़गार मेले से पहले 9 से 17 सितम्बर तक ज़िला कपूरथला में अलग -अलग स्थानों में रोज़गार मेले लगाए जा रहे हैं। पहला रोज़गार मेला 9 सितम्बर को सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के), 14 सितम्बर को ऐस.डी. कालेज सुलतानपुर लोधी, 16 सितम्बर को रामगढिया इंस्टीट्यूट आफ इंज. फगवाड़ा, 17 सितम्बर को गुरू नानक प्रेम करमसर कालेज नडाला में लगेगा।

डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जरूरतमंद और योग्य उम्मीदवारों को इतना रोज़गार मेलों बारे अवगत करवाने की मुहिम शुरू करने जिससे वह इन मेलों का अधिक से अधिक लाभ ले ओर रोज़गार प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर ऐस.पी जसबीर सिंह,एस.डी.एम डा.जयइन्द्र सिंह और समूह विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।


Share news

You may have missed