
जालंधर ब्रीज: मेन ऑफ़ दा मैच सक्षम शर्मा के शानदार खेल [ 60 रन और 3/31 ] यश मिश्रा 40 नॉट आउट गौरीश दहिया २/28 के शानदार खेल की बदोलत सेंट कबीर क्रिकेट अकादमी ने यूनिक स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले जा रहे यूएससी अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में ए बी राइजिंग क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हारकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से मधुर यादव ने शानदार खेल दिखते हुए [ 98 रन नॉट आउट और 2 विकेट 12 रन देकर लिए ] पर उनको अपने खिलाड़िया का साथ नहीं मिला जिस से टीम 8 विकेट से हर गई
AB राइजिंग क्रिकेट अकादमी == 164 फॉर 8 इन 35 ओवर मधुर यादव 98 नॉट आउट सक्षम शर्मा 3 /31 गौरीश दहिया २/28
सेंट कबीर अकादमी === 165 फॉर 2 इन 31 ओवर सक्षम शर्मा 60 यश मिश्रा 40 नॉट आउट
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना