
जालंधर ब्रीज: 15- 17 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को टीकाकरण के घेरे में लाने के लिए ज़िले में विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत ज़िले के 271 सरकारी स्कूलों में विशेष टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे ,जिससे योग्य लाभपातरी विद्यार्थी अपने स्कूल में ही वैक्सीन की ख़ुराक लें सकें।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि ज़िले में 15 -17 वर्ष आयु वर्ग के सभी योग्य लाभपातरियों के टीकाकरण को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग के साथ जालंधर के 11 हैल्थ ब्लाकों के 11 ऐस.ऐम.ओज़ के सहयोग से 7फरवरी तक यह विशेष टीकाकरण कैंप लगाने जा रहा है, जिसमें सभी स्कूलों के उक्त आयु वर्ग के लाभपातरी विद्यार्थियों को वैक्सीन की ख़ुराक देना यकीनी बनाया जायेगा।
उन्होंने बताया इन कैंपों में योग्य विद्यार्थियों के इलावा उन अध्यापको को भी टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जायेगी, जिनकी वैक्सीन की ख़ुराक डयू है। इसके इलावा अन्य योग्य लाभापतरी भी इन कैंपों का लाभ ले सकते हैं।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इन कैंपों में रोज़ाना 3000 विद्यार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निश्चित किया गया है, जिसके लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से स्कूल प्रमुख और स्वास्थ्य टीमों में तालमेल के लिए विशेष नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है, जिसकी तरफ से स्कूलों के प्रिंसिपल /प्रमुखों के साथ संपर्क करके स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के साथ कैंपों का उचित संचालन यकीनी बनाया जायेगा ,जिससे अधिक से अधिक योग्य लाभपातरी अपना टीकाकरण करवा सकें।
डिप्टी कमिशनर ने 15 -17 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों सहित और योग्य लाभपातरियें को इन कैंपों का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण के साथ कोरोना वायरस के प्रभाव से बचा जा सकता है, जो कि हमारी और हमारे अपनों की सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी