August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित

Share news

जालंधर ब्रीज: आज के आधुनिक युग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का महत्व हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है । चाहे शिक्षण संस्थान हो या फिर औद्योगिक क्षेत्र हों। आज सेमिनार में मुख्य वक्ता अधिवक्ता विक्रांत राणा, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन एवं अतिथि के रूप में इंजीनियर अंजू राणा, जी एन इन्फोटेक, होशियारपुर ने छात्रों को ए आई एवं ह्यूमन राइट्स के बारे में जागरूक किया ।  सेमिनार के मुख्य वक्ता विक्रांत राणा ने बताया के ए आई आज के युग का एक  पावरफुल टूल  है जिसका उपयोग आज के समय विभिन्न प्रकार की इंडस्ट्रीज में किया जा रहा है । जो कि नए रोजगार के अवसर प्रदान करता है ।

वहीं जी एन इन्फोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर अंजू राणा ने सेमिनार में बताया के इस कोर्स में एक आई टी आई से लेकर स्नातक के विद्यार्थी इस कोर्स को करके विभिन्न इंडस्ट्रीज में जॉब पा सकते हैं।

आई के जी पी टी यू होशियारपुर कैंपस डायरेक्टर डॉ यादविंदर सिंह बरार, कैंपस कॉर्डिनेटर डॉ एस के माहला, डिप्टी रजिस्ट्रार गगन जोत, ओरिएंटेशन प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर के और से डॉ बृजेश बाकरिया, हेड कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट एवं डॉ अजय सिंह वर्मा, फैकल्टी मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, इंजीनियर उमेश, एवं मनोहर लाल द्वारा आज के अतिथियों  का सेमिनार को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया ।

और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से उपस्थित शेरी मक्कड़ जनरल सेक्रेटरी, सुमित गुप्ता ज्वाइंट सेक्रेटरी, रश्मि बेरी प्रेसिडेंट, अधिवक्ता मेहर सिंह लीगल एडवाइजर, सदस्य तरणप्रीत, मनजोत रंधावा, काली रंधावा, एवं मंगा रंधावा  जी का भी धन्यवाद किया ।


Share news

You may have missed