
जालंधर ब्रीज: शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा एवं सर्व नौजवान वैलफेयर सोसायटी ने शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। सभा अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेवा के प्रति समर्पित फगवाड़ा के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए नायब तहसीलदार पवन कुमार शर्मा ने समाज में शिक्षकों के योगदान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि एक अच्छे समाज के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। उनके अलावा प्राचार्य डॉ. मनजीत सिंह रामगढिय़ा कालेज फगवाड़ा ने शिक्षकों और छात्रों के बीच मधुर संबंधों को याद करते हुए कहा कि देश के नवनिर्माण में शिक्षकों की बड़ी भूमिका रहती है।
उन्होंने सफल छात्रों की महान उपलब्धियों का श्रेय शिक्षकों को दिया। आप नेता संतोष कुमार गोगी ने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में शिक्षकों की बड़ी भूमिका होती है। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से पहुंचे एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर ने विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों की भूमिका को अग्रणी बताते हुए कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना सरकारों और आम लोगों का कर्तव्य है।
प्रिंसीपल गुरमीत सिंह पलाही ने महान शिक्षक और देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति स्व. डा. एस. राधा कृष्णन को याद कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान वास्तव में लोगों का अपना सम्मान है। जिन पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें अंग्रेजी लैक्चरार संतोख सिंह सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हरबंसपुर, गणित मास्टर हरजीत सिंह सरकारी हाई स्कूल पांछटा, विज्ञान मास्टर राजीव सोनी सरकारी हाई स्कूल हदियाबाद, एस.एस. मास्टर मनोहर सिंह तलवार सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) फगवाड़ा और गणित की शिक्षिका मैडम मोनिका मल्ल सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल भुल्लराई शामिल थे।
सम्मानित अध्यापकों को समृति चिन्ह के साथ दोशाले भेंट किये गए। सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने सम्मानित अध्यापकों का परिचय देते हुए उनकी उपलब्धियों बारे बताया। मंच संचालन लैक्चरार हरजिंद्र गोगना ने बखूबी किया।
इस अवसर पर सभा के महासचिव डॉ. विजय कुमार, रिटा. एसडीओ बलवीर सिंह, रमन नेहरा, गुरदीप सिंह कंग, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राय, हरविन्द्र सिंह, आर.पी. शर्मा, नरिंद्र सैनी, साक्षी त्रिखा, नीतू गुडिंग, जगजीत सेठ, रमेश धीर, विजय बंगा, जतिंद्र नाहर, अशोक शर्मा, सतप्रकाश सग्गू, मैडम सुखजीत कौर, मैडम तनु, मैडम पूजा सैनी, मैडम टीशा, ताहिरा, अंजलि, कोमल, हरकोमल, सुनीता, हरप्रीत, ऋतिका, प्रिया, तुलसी शांति अनु, जसमीत, आफरीन, मीना, नवजोत, मोनिका, नेहा, जसप्रीत, संजना, आशा, किरण, महक, निशा, जैसमीन, अमरजीत कौर, सुखविन्द्र कौर, रजनी बाला, पलकी, संध्या, सुकांति, खुशबू, गगनदीप, हरलीन, आकांक्षा, रेखा, सोनिया कुमारी, तन्नू आदि उपस्थित थे।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश