
जालंधर ब्रीज: भारत सरकार वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में जिला मोहाली के झिऊरहेड़ी गांव में तीन माह के वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार, कार्यपालक निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक उपस्थित रहे। उनके साथ अशोक चंद्र प्रबंध निदेशक एवम मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक , विवेक श्रीवास्तव, रीजनल डाइरेक्टर, भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़, श्री विनोद कुमार आर्य, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड , पंकज सेतिया महा प्रबंदक भी मौजूद रहे ।
इस अवसर पर परमेश कुमार, संयोजक, SLBC पंजाब , राम किशोर मीणा, उपमहाप्रबंधक, पीएनबी व SLBC पंजाब, पंकज आनंद, सर्कल हेड, पीएनबी, तथा एम. के. भारद्वाज, एलडीएम मोहाली भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एसबीआई, पीजीबी, पीएसबी, बीओबी, यूबीआई, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक व आईसीआईसीआई बैंक के राज्य प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यपालक निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, अजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चलाया जा रहा यह तीन माह का विशेष वित्तीय समावेशन पंजीकरण अभियान, सामाजिक सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते खोलना, निष्क्रिय खातों में केवाईसी दस्तावेज प्राप्त करना, जीवन और दुर्घटना बीमा योजनाओं (PMJJBY, PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) में नामांकन, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की जानकारी, और शिकायत निवारण की प्रक्रिया से संबंधित सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक बैंकिंग गतिविधि नहीं, बल्कि एक सामाजिक मिशन है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को न केवल खुद जुड़ना है, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी जोड़ना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक इस सुरक्षा जाल से वंचित न रह जाए। पंजाब में अब तक हजारों लोगों को जोड़ा गया है और आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंजाब नेशनल बैंक, अशोक चंद्र ने कहा कि वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान देश के हर नागरिक तक बैंकिंग और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, SLBC पंजाब के संयोजक बैंक के रूप में, 10 जिलों में लीड बैंक की भूमिका निभा रहा है और गांव-गांव जाकर वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने बताया कि पीएनबी ने अब तक करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन बीमा योजनाएं और अटल पेंशन योजना से जोड़ा है, और बैंक की 10,000+ शाखाएं, 33,000+ बीसी पॉइंट्स, मोबाइल ऐप और नेट बैंकिंग के माध्यम से यह सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने साइबर सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए ग्राहकों से अपील की कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें, और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।

उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देता है, बल्कि “हर नागरिक को सुरक्षा, हर परिवार को वित्तीय सहायता” सुनिश्चित करने की दिशा में समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक सशक्त माध्यम भी है। उन्होंने सभी नागरिकों, बैंक कर्मियों और साझेदार संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे इस अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दें और मिलकर इसके लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में बैंकों द्वारा मौके पर ही केवाईसी और सुरक्षा योजनाओं में पंजीकरण किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बीमा लाभार्थियों को मृतक दावों के तहत दो-दो लाख रुपये के चेक भी वितरित किए गए। एसबीआई के महाप्रबंधक ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
More Stories
रणजीत गिल के भाजपा में शामिल होते ही उनके आवास पर विजिलेंस की रेड, लीगल सेल संयोजक एन के वर्मा ने बताया आप की बदले की कार्रवाई
पंजाब सरकार द्वारा सामान्य तबादलों/तैनाती की तय समय-सीमा में बढ़ोतरी
सरहद पार से हथियारों की तस्करी के नैटवर्क का पर्दाफाश; अमृतसर से 7 पिस्तौलों समेत तीन व्यक्ति और एक नाबालिग गिरफ़्तार