
जालंधर ब्रीज: मैन ओफ़ दा मैच वी ऐस कुमार के हरफ़नोला खेल 54 रन ओर 2 विकेट अबीर चावला के 2 विकेट की बदोलत साउथ दिल्ली क्रिकेट अकेडमी ने पहले चरनजीत सिंह डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कैपिटल क्रिकेट अकेडमी को 7 विकेट से हरा दिया हारी टीम से सत्यार्थ सिंह के 26 रन फ़ाईटर ओफ़ दा मैच अंकुश के 2 विकेट राघव गुप्ता का 1 विकेट रहा
शिवेन बिधुरी को मैन ओफ़ दा टूर्नामेंट सक्षम अस्वाल को बेस्ट बैट्स्मेन सात्विक को बेस्ट बोलर अजय कश्यप को बेस्ट विकेट कीपर शौर्य पंडित को बेस्ट ऑल राउंडर अबीर ओर अयान को इमर्ज़िंग प्लेअर वैभव को बेस्ट फ़ील्डर बेस्ट अप्कमिंग प्लेअर में राघव गुप्ता , अंश, वेदांश, आरव श्रेष्टा को दिया गया पुरस्कार वितरण विधायक प्रमिला धीरज टोकस , दिल्ली रणजी मैनेजर सचिन गुप्ता , आयोजनकर्ता सनी गुप्ता ने दिया इस मोके पर बॉबी ढोनडीयाल , कैपिटल अकेडमी के कोच अमित, रवि कुमार,ओर साउथ दिल्ली के मैनेजर तरुण सागर मोजुद रहे खिलाड़ियों की होसलाअफजाई के लिए प्राइड स्पोर्ट्स की तरफ़ से बैटिंग पेड्स ओर किट बैग दिया गया
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना