May 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अमृतसर में एनआरआईज को निशाना बनाने वाले स्नैचर की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश नाकाम; पुलिस ने पैर में गोली मारकर आरोपी को रोका

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को निशाना बनाने की दो घटनाओं में शामिल स्नैचर की पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश को विफल कर दिया। वर्णनीय है कि उक्त स्नैचर ने पुलिसकर्मियों से राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन बहादुरी दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। यह जानकारी आज डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।

वर्णनीय है कि गिरफ्तार स्नैचर की पहचान सूरज उर्फ मंडी निवासी भिंडीसैदा, जिला अमृतसर के रूप में हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी की भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए पेशेवर ढंग से बहादुरी का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और राहगीरों को कोई नुकसान न पहुंचे।

डीजीपी ने बताया कि स्नैचिंग की एक घटना में एक महिला भी घायल हुई थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अमृतसर के पुलिस कमिश्नर (सी.पी.) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि स्नैचिंग से संबंधित इन मामलों की गहराई से जांच करते हुए अमृतसर सिटी के सिविल लाइंस थाने की टीम ने आरोपी सूरज को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि 300 पाउंड, 600 यूरो और 22,000 रुपए नकद, पासपोर्ट, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, बार्कलेज कार्ड, रिवोल्ट कार्ड और मॉरीशस के नेशनल आईडी कार्ड सहित चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए की गई त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की दो अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों ने अमृतसर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ये दोनों पर्यटक, जो यूके और मॉरीशस से हैं, अमृतसर घूमने आए थे और अलग-अलग घटनाओं में चोरी का शिकार हो गए थे।

घटना-1का विवरण:

दर्ज केस के अनुसार शिकायतकर्ता इंग्लैंड की निवासी हैं, जो 23 नवंबर 2024 को अपनी बेटी अंजली मजीठिया के साथ इंग्लैंड से दिल्ली आईं और 24 नवंबर 2024 को अमृतसर पहुंची।

उन्होंने होटल बेस्ट वेस्टर्न क्वींस, अमृतसर में कमरा लिया, जिसके बाद उसी दिन, वे दोनों भरावां दे ढाबे पर दोपहर का खाना खाने गए। खाना खाने के बाद, उन्होंने होटल बेस्ट वेस्टर्न क्वींस रोड पर वापस जाने के लिए एक ई-रिक्शा लिया। दोपहर करीब 1:30 बजे, जब ई-रिक्शा हॉल गेट के सामने रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर पहुंचा, तो एक युवक एक्टिवा स्कूटर पर पीछे से आया। उस व्यक्ति ने काली जैकेट पहनी हुई थी और शिकायतकर्ता का पर्स छीनकर स्कूटर भगाते हुए मौके से फरार हो गया।

चोरी हुए पर्स में शिकायतकर्ता की निम्नलिखित चीजें थी:

1. पासपोर्ट (यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और नॉर्दर्न आयरलैंड)
2. आईफोन
3. आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम कार्ड
4. बर्कले कार्ड
5. रिवोल्ट कार्ड
   6.अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड
7. सनग्लास (डी एंड जी ब्रांड)
8. 300 पाउंड और 2,000 रुपये नकद (भारतीय मुद्रा)

घटना-2 का विवरण:

जी.एस.एस. रोड, गुडलैंड्स मॉरीशस के निवासी आदिक कुरैशी की पत्नी प्रीमिता कुरैशी की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर 2024 की रात लगभग 10:30 बजे, वे दरबार साहिब से होटल गोल्डन वेलवेट, गगन कॉलोनी, बटाला रोड की ओर एक ऑटो रिक्शा में जा रही थीं। करीब 10:45 बजे, बटाला रोड पर केयर एंड क्योर अस्पताल के पास एक्टिवा स्कूटर पर सवार दो युवक आए और उनके ऑटो रिक्शा से उनका पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए। चोरी हुए पर्स में एक सैमसंग मोबाइल फोन, पासपोर्ट (रिपब्लिक ऑफ मॉरीशस),  वीज़ा, मॉरीशस का राष्ट्रीय पहचान पत्र, 600 यूरो और 20,000 रुपए (भारतीय मुद्रा)। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जिसकी प्रारंभिक जांच एसआई राजबीर सिंह अमृतसर ने की।

चोरी हुआ सामान:

1. सैमसंग मोबाइल फोन
2. पासपोर्ट (रिपब्लिक ऑफ मॉरीशस)
3. वीज़ा
4. मॉरीशस का राष्ट्रीय पहचान पत्र
5. मुद्रा: 600 यूरो और 20,000 रुपये (भारतीय मुद्रा)


Share news

You may have missed