
जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों पर आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी ने जोरदार पलटवार किया है। कलसी ने सिरसा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैंने सुना था नेता झूठ बोलते हैं, लेकिन इतना नंगा और सफेद झूठ कोई बोलेगा, ये पहली बार देखा है।
शैरी कलसी ने कहा कि सिरसा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कहना कि पंजाब में घर-घर नशा आम आदमी पार्टी की वजह से पहुंचा है यह सरासर सफेद झूठ और शर्मनाक बयान है। उन्होंने सिरसा को याद दिलाया कि 2007 से पहले पंजाब में किसी ने ‘चिट्टे’ का नाम तक नहीं सुना था, और 2007 से 2017 तक पंजाब में सरकार भाजपा और अकाली दल की ही थी।
शैरी ने कहा कि यही वही दशक था जब पंजाब को योजनाबद्ध तरीके से नशे की दलदल में धकेला गया। नौजवानों को रोज़गार देने की बजाए उनके हाथों में नशे की सिरिंज पकड़ा दी गई, और नशा तस्करों को सियासी संरक्षण दिया गया।
शैरी कलसी ने सिरसा को याद दिलाया कि वह खुद सुखबीर सिंह बादल के ओएसडी रह चुके हैं। ऐसे में अगर कोई पंजाब में नशा फैलाने का जिम्मेदार है तो वही सरकार और उसी सरकार का हिस्सा रहे लोग हैं।
कलसी ने सिरसा को सवाल करते कहा कि ओएसडी होकर भी आपने पंजाब के लिए क्या किया? बताइए सिरसा साहब, तब आपका पंजाब के लिए क्या योगदान था? जनता को सब याद है। उस दौर में गुरु की गोलक तक में घोटालों के आरोप लगे, और अब आप हमें ईमानदारी के पाठ पढ़ा रहे हैं?
कलसी ने सिरसा द्वारा पंजाब के संदर्भ में बोलने की नीयत पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि जो नेता हरियाणा में पले, दिल्ली में रहते हैं, उन्हें पंजाब की मिट्टी और यहां के दर्द का भला क्या पता?
शैरी कलसी ने कहा कि आज लोग सब देख रहे हैं, कि आम आदमी पार्टी की सरकार कैसे पंजाब में स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है, युवाओं को बिना सिफारिश और बिना रिश्वत नौकरियां मिल रही हैं, और लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल रहा है। इसलिए सिरसा जैसे नेताओं के झूठ अब जनता के गले नहीं उतरने वाला है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी