
जालंधर ब्रीज: श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के उपलक्ष सातवीं प्रभातफेरी गुरविंदर गिल्होत्रा के निवास स्थान इंदिरा पार्क से निकाली गई । सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया। प्रभात फेरी के मार्ग में कॉलोनी के सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया।
श्रील सरस्वती प्रभुपाद जी की वाणी की व्याख्या करते हुए श्री केवल कृष्ण ने कहा कि रुपया पैसा, नारी और प्रतिष्ठा, यह तीन चीजें जिस को छोड़ दें, वही भगवान का भक्त है । प्रभात फेरी में कृष्ण नाम तू भज ले मनवा भवसागर तर जाएगा, परम धन राधा श्री राधा श्री राधा व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी में बलराज ठाकुर काउंसलर, राकेश कोछड, ओम भंडारी, संदीप चोपड़ा, सत्यव्रत गुप्ता, अकाश मल्होत्रा, राजीव सग्गड़, विजय सग्गड़, वनीत अरोड़ा, परमजीत, संजय पांडे, तरसेम लाल गुप्ता , गुरुदेव दास, दिनेश, रजिंदर लूथरा, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, नवल , संजीव खन्ना, प्रेम चोपड़ाश्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास के उपलक्ष सातवीं प्रभातफेरी श्री गुरविंदर गिल्होत्रा के निवास स्थान इंदिरा पार्क से निकाली गई । सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी के मार्ग में कॉलोनी के सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया।
श्रील सरस्वती प्रभुपाद जी की वाणी की व्याख्या करते हुए श्री केवल कृष्ण जी ने कहा कि रुपया पैसा, नारी और प्रतिष्ठा, यह तीन चीजें जिस को छोड़ दें, वही भगवान का भक्त है । प्रभात फेरी में कृष्ण नाम तू भज ले मनवा भवसागर तर जाएगा, परम धन राधा श्री राधा श्री राधा व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी में बलराज ठाकुर काउंसलर, राकेश कोछड, ओम भंडारी, संदीप चोपड़ा, सत्यव्रत गुप्ता, अकाश मल्होत्रा, राजीव सग्गड़, विजय सग्गड़, वनीत अरोड़ा, परमजीत, संजय पांडे, तरसेम लाल गुप्ता , गुरुदेव दास, दिनेश, रजिंदर लूथरा, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, नवल , संजीव खन्ना, प्रेम चोपड़ा, चेतन दास, शशि भूषण, करणवीर, हेमंत थापर, राजेश खन्ना, नरेंद्र कालिया, वैभव, नीरज कोहली, यांकिल कोहली व अन्य शामिल हुए । चेतन दास, शशि भूषण, करणवीर, हेमंत थापर, राजेश खन्ना, नरेंद्र कालिया, वैभव, नीरज कोहली, यांकिल कोहली व अन्य शामिल हुए ।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर