August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

आरपी इंटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट में शिवम बिधूड़ी का अवजित दोहरा शतक

Share news

जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच शिवम बिधूरी द्वारा शानदार डबल सेंचुरी [ 200 नाबाद 101 गेंद 35/4 3/६ ] कुशन बैसोया 57 पार्थ गायतोंडे 3/30 ईशान सचदेवा 2/10 के शानदार खेल की मदद से आरपी सुपर जेंट्स ने गार्गी कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रही आर पी अन्तर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट में आरपी टाइटन्स को आरपी 176 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की आरपी सुपर गेन्स == 316 30 ओवर में 6 विकेट। शिवम बिधूड़ी 200 नाबाद खुशन बैसोया 57 तनव पांडी 2/29 आरपी टाइटन्स =26 ओवर में 140 ऑल आउट। तनव पांडी 30 पार्थ गायतोंडे 3/30 ईशान सचदेवा 2/10 ।


Share news

You may have missed