
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच शिवम बिधूरी द्वारा शानदार डबल सेंचुरी [ 200 नाबाद 101 गेंद 35/4 3/६ ] कुशन बैसोया 57 पार्थ गायतोंडे 3/30 ईशान सचदेवा 2/10 के शानदार खेल की मदद से आरपी सुपर जेंट्स ने गार्गी कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रही आर पी अन्तर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट में आरपी टाइटन्स को आरपी 176 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की आरपी सुपर गेन्स == 316 30 ओवर में 6 विकेट। शिवम बिधूड़ी 200 नाबाद खुशन बैसोया 57 तनव पांडी 2/29 आरपी टाइटन्स =26 ओवर में 140 ऑल आउट। तनव पांडी 30 पार्थ गायतोंडे 3/30 ईशान सचदेवा 2/10 ।
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना