
जालंधर ब्रीज: DDCA ने इस वर्ष महिला क्रिकेट T20 लीग की शुरुआत की है, और इसके सकारात्मक व प्रेरणादायक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। Delhi T20 महिला लीग में बाल भवन स्कूल, द्वारका की क्रिकेट अकादमी की 12 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी चक्षिता ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने 5 पारियों में 57.50 की औसत से कुल 115 रन बनाए, जिनमें से 3 पारियों में वह नाबाद रहीं।
इसी वर्ष महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (WDPL) की नीलामी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ टीम ने चक्षिता को अपनी टीम में शामिल किया, जिससे वह WDPL में अनुबंध पाने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गईं। यह उपलब्धि न केवल चक्षिता के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, बल्कि यह दिल्ली महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत भी देती है, जो कि अध्यक्ष रोहन जेटली के दूरदर्शी नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है।
आज बाल भवन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक कुणाल गुप्ता ओर कोच कीर्ति आर्य चक्षिता को साथ लेकर DDCA की उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा कुमार से मिले। शिखा कुमार महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ से ही प्रतिबद्ध रही हैं। उन्होंने चक्षिता के कौशल की सराहना करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि DDCA अध्यक्ष एवं एपेक्स काउंसिल की ओर से दिल्ली की सभी प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा, जिससे वे अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें।
चक्षिता की यह कहानी न केवल प्रेरणास्रोत है, बल्कि यह भी प्रमाण है कि यदि मार्गदर्शन सही हो और आत्मविश्वास दृढ़, तो उम्र केवल एक संख्या रह जाती है। दिल्ली महिला क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है और चक्षिता उसकी चमकदार मिसाल बनकर उभर रही हैं।
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
रोहन जेटली के नेतृत्व में महिला क्रिकेट छुएगा नई ऊँचाइयाँ-शिखा कुमार