August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सेठी स्पोर्ट्स अकादमी एच बी शर्मा प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

Share news

जालंधर ब्रीज: मेन ऑफ़ द मैच निर्भय डागर 5 विकेट 17 रन देकर तुस्य नमन 3 विकेट 19 रन देकर विवेक राहुल 2 /12 और विभोर गौर के अवजित [ 91 रन 52 बॉल 12 /4 5 /6 ] के शानदार खेल की बदोलत सेठी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने गुरु गोविन्द सिंह कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे एच बी शर्मा मेमोरियल प्राइज मनी अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में गोल्डन ईगल क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हारकर एच बी शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया पराजित टीम की और से सिर्फ रौनक वाघेला ने शानदार 52 रनो के पारी खेली ।

आज के मैच में पुरस्कार वितरण मेहर सिंह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय बोहद संघ और महामंत्री भाजपा मलका गंज मंडल और राजेंदर शर्मा जी ने किया आज के मेन ऑफ़ द मैच निर्भय डागर, बेस्ट बैट्समैन विभोर गौर , बेस्ट बॉलर तुस्य नमन , फाइटर ऑफ़ मैच रौनक वाघेला को दिया गया।

गोल्डन ईगल क्रिकेट क्लब == 117 आल आउट 39 ओवर रौनक वाघेला 52 निर्भय डागर 5 /17 तुस्य नमन 3 विकेट 19 रन देकर विवेक राहुल 2 /12 सेठी स्पोर्ट्स अकादमी === 121 रन 1 विकेट के नुकशान में 14 ओवर में विभोर गौर 91 नॉट आउट


Share news