May 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

दफ्तरी अनुशासन एवं मर्यादा भंग करने पर सीनियर सहायक को किया निलंबित- डिप्टी कमिश्नर

Share news

जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर कपूरथला विशेष सारंगल द्वारा दफ्तरी अनुशासन और मर्यादा का उल्लंघन करने के आरोप में नरिंदर सिंह, सीनियर सहायक, धर्म अर्थ शाखा, सदर दफ्तर, कपूरथला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा दफ्तरी अनुशासन और शिष्टाचार का उल्लंघन सहन नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निलंबन के दौरान संबंधित कर्मचारी का हैडक्वाटर तहसील दफ्तर भुलथ बनाया गया है एवं धर्म अर्थ शाखा का अतिरिक्त प्रभार नीलम कुमार सीनियर सहायक आर.के. ई.ओ. शाखा, सदर दफ्तर कपूरथला को बिना किसी अतिरिक्त पारिश्रमिक के दिया गया है।


Share news