
जालंधर ब्रीज: जल शक्ति केंद्र होशियारपुर द्वारा सनातन धर्म कॉलेज प्रबंधन समिति की अध्यक्ष हेमा शर्मा, सचिव श्रीगोपाल शर्मा, महासचिव तिलक राज शर्मा कार्यकारी प्राचार्य प्रशांत सेठी व स्कूल प्राचार्य डॉ. राधिका रतन के नेतृत्व में सनातन धर्म कॉलेज और सनातन धर्म कॉलेजिएट पंडित अमृत आनंद मेमोरियल विद्यालय के मनोविज्ञान, एन एस एस, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संजीव शर्मा, निदेशक पंडित जगत राम मेमोरियल फोर्स ट्रस्ट, शेखर लांबा, प्रोजेक्टर कार्यकारी, जल शक्ति केंद्र, होशियारपुर ने वक्ताओं के रूप में इस सेमिनार में भाग लिया। इसके बाद संगोष्ठी के मुख्य वक्ता संजीव शर्मा ने जल संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी और भविष्य के लिए पानी बचाने के लिए विभिन्न तकनीकों की आवश्यकता पर बल दिया।
साथ ही शेखर लांबा व कॉलेज एन. एस. एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. गुरचरण सिंह ने भविष्य में होने वाले जल संकट और जल संरक्षण के बारे में भी बताया और सभी से पानी के सही इस्तेमाल की अपील की। इस अवसर पर जल संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया व अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी