
जालंधर ब्रीज: मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर में छात्रों की मानसिक सेहत के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और फैशन स्टाइलिस्ट सहर हाशमी और उनकी टीम ने भाग लिया। सहर हाशमी और उनकी टीम दिल्ली से कश्मीर तक मोटरसाइकिल यात्रा कर रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने सहर हाशमी और उनकी टीम का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

उन्होंने आरंभ में बताया कि सहर हाशमी स्वयं भी बचपन से मानसिक स्वास्थ्य से जूझती रही हैं और लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने इससे उबरकर आज युवाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि आजकल आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करना बेहद जरूरी है।

सहर हाशमी ने बोलते हुए कहा कि छात्रों को किसी भी प्रकार की झिझक नहीं होनी चाहिए। मानसिक समस्याओं को पार करना बहुत जरूरी है, जिसके लिए संगीत, खेल, नृत्य या बातचीत थैरेपी जैसे साधनों का प्रयोग किया जा सकता है। चुप रहना कोई इलाज नहीं है। उनकी टीम ने छात्रों को बेहतर ढंग से समझाने के लिए पैम्फलेट बांटे और हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए।

इस सेमिनार को गुजरात से आए देव देसाई ने भी संबोधित किया। वहीं, नाज़मिन शेख ने “हौसले” का गीत गाकर छात्रों को प्रेरित किया। मंच संचालन मेजर पंकज गुप्ता ने बहुत ही रोचक ढंग से किया। पूरे कार्यक्रम का प्रबंध कॉलेज की रेड रिबन सोसाइटी द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर डॉ. संजय बांसल, मैडम मीना बांसल, संदीप कुमार (प्रमुख, रेड रिबन सोसाइटी), मैडम स्विता और अभिषेक कुमार भी उपस्थित रहे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी