जालंधर ब्रीज:पंजाब की पावर लिफ्टिंग (पुरुष /महिला), वेट लिफ्टिंग एंड बैस्ट फिज़ीक (पुरुष) और लॉन टैनिस (पुरुष /महिला) की टीम का चयन करने के लिए 25 फरवरी, 2020 को प्रात:काल 9.00 बजे पोलो ग्राऊंड, पटियाला में चयन ट्रायल करवाए जा रहे हैं।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए खेल विभाग के डायरैक्टर श्री संजय पोपली ने बताया कि यह चयन ट्रायल सैंट्रल सिविल सर्विसिज कल्चरल एंड स्पोर्टस बोर्ड द्वारा पटना (बिहार) में 4 से 8 मार्च, 2020 तक करवाये जा रहे ऑल इंडिया सिविल सर्विसिज पावर लिफ्टिंग (पुरुष /महिला) और वेट लिफ्टिंग एंड बैस्ट फिज़ीक चैंपियनशिप (पुरुष) और 23 से 28 मार्च, 2020 तक करवाए जा रहे लॉन टैनिस (पुरुष /महिला) टूर्नामैंट के मद्देनजऱ लिए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी सरकारी कर्मचारी (रेगुलर) अपने विभाग से टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए एन.ओ.सी. प्राप्त करके ट्रायलों में भाग ले सकते हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी