
जालंधर ब्रीज: भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज जनरल पर्यवेक्षक 2003 बैच की वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी डा. आर. आनंदकुमार की मौजूदगी व डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल की अध्यक्षता में एन.आई.सी. कार्यालय, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में पोलिंग स्टाफ की दूसरी रैंडेमाइजेशन हुई। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर( सामान्य) राहुल चाबा, सहायक कमिश्नर दिव्या.पी व डी.आई.ओ प्रदीप सिंह भी मौजूद थे।
पोलिंग स्टाफ की दूसरी रैंडेमाइजेशन को अंतिम रुप देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग स्टाफ के ड्यूटी आर्डर संबंधित विभागों के प्रमुखों को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले के 1563 पोलिंग बूथों के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार के स्टाफ का डाटा मिक्सिंग कर लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है और उक्त स्टाफ के अलावा रिर्जव स्टाफ व जरुरत पडऩे पर अन्य कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त पोलिंग स्टाफ मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां बनाकर भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टाफ की रिर्हसल 19 व 26 मई 2024 को होगी। मुकेरियां विधान सभा क्षेत्र की रिर्हसल एस.पी.एन कालेज मुकेरियां, दसूहा विधान सभा क्षेत्र की रिर्हसल जी.टी.बी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा, उड़मुड़ विधान सभा क्षेत्र की रिर्हसल जी.के.एस.एम सरकारी कालेज टांडा, शाम चौरासी विधान सभा क्षेत्र की रिर्हसल मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर, आई.टी.आई होशियारपुर, विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल की रिर्हसल इंजीनियरिंग ब्लाक रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीच्यूट होशियारपुर, गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र की रिर्हसल एस.जी.जी.एस खालसा कालेज माहिलपुर व होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र की रिर्हसल रयात-बाहरा इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर में सुबह 9 बजे होगी।
कोमल मित्तल ने नियुक्त किए गए पोलिंग स्टाफ को अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टाफ को गर्व महसूस होना चाहिए कि वे चुनाव प्रणाली का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए मतदान 1 जून 2024 को होगा और 4 जून 2024 को वोटों की गिनती होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 17 मई 2024 है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लोक सभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां एम.सी.एम.सी. कमेटी गठित कर पेड न्यूज पर नजर रखी जा रही है, वहीं सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना संबंधी प्राप्त हो रही शिकायतों पर भी तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, लखबीर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर