August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक देने की प्रक्रिया शुरू

Share news

जालंधर ब्रीज: स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड टीकाकरण प्रोग्राम की दूसरी $खुराक देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड टीके की दूसरी $खुराक लगाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, पंजाब द्वारा मोहाली के जि़ला अस्पताल से टीकाकरण मुहिम का आग़ाज़ करने के मौके पर 16 जनवरी वाले दिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके की पहली $खुराक लगाई गई थी। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि आज स्वैच्छा से टीके की दूसरी $खुराक लगवाने वाले विभिन्न विभागों के डॉक्टरों में डॉ. डिम्पल धालीवाल श्रीवास्तव (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. सन्दीप (ई.एन.टी.), डॉ. संजीव कम्बोज (हड्डियों के विशेषज्ञ), डॉ. चरनकमल ( फोरेंसिक), डॉ. विनीत (स्त्री रोगों के विशेषज्ञ) शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में दृढ़ता से आगे बढ़ रही है और 19 फऱवरी तक सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके की पहली $खुराक दी जाएगी। इसी तरह सभी फ्रंटलाईन वॉरियजऱ् को 6 मार्च 2021 तक कवर किया जाएगा, जबकि पंचायती राज संस्थाओं और रैवेन्यू के विवरण अपलोड करने की प्रक्रिया 17 फऱवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।


Share news