August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एस.डी.एम लाल विश्वास बैंस ने लिया तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा

Share news

जालंधर ब्रीज: एस.डी.एम लाल विश्वास बैंस ने आज स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों और प्रबंधों की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते रहते कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एस.डी.एम लाल विश्वास बैंस ने कहा कि स्टेडियम के अंदरूनी और बाहरी हिस्से की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कों पर झंडे आदि भी लगाए जाएं ताकि गणतंत्र दिवस को पूरे धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जा सके है। उन्होंने नगर निगम, खेल विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, सामाजिक सुरक्षा, बागवानी, पावरकॉम, जल सप्लाई और सैनीटेशन और अन्य संबंधित विभागों की मीटिंग में अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करना सुनिश्चित करें। आयोजन को परिश्रम एवं समर्पित भावना से करते हुए समागम सुचारु रूप से पूर्ण करने को विश्वसनीय बनाया जाये।

एस.डी.एम लाल विश्वास बैंस ने आम रिहर्सल के दौरान विद्यार्थियों आदि की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। वर्णनयोग कि 26 जनवरी को सुबह 9:58 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।


Share news