
डॉ रमन गुप्ता
जालंधर ब्रीज: स्वास्थ्य विभाग जहां कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने में सक्रिय है, वहीं स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला अस्पताल के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडल स्तर पर गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की गई ।
जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता द्वारा पीएमएसएमए कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि हर माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक गर्भवती महिला की जांच किसी विशेषज्ञ द्वारा की जाए ताकि मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके और अगर किसी समस्या का पहले से पता चल जाए तो उसका समय पर इलाज किया जा सके । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग करना है जो मधुमेह, बीपी, एनीमिया, थायराइड, हृदय रोग आदि जैसे उच्च जोखिम वाले रोगों से पीड़ित हैं।

डॉ रमन गुप्ता ने कहा कि एनीमिया की स्थिति में गर्भवती महिला को आयरन की गोलियां, आयरन के इंजेक्शन और आवश्यकतानुसार रक्त चढ़ाने की सुविधा दी जाती है। उन्होंने एएनएम और आशा को विशेष रूप से निर्देश जारी किये कि हर महीने उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के घरों में दो बार आना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं का समय पर रक्त परीक्षण और अल्ट्रासाउंड किया जाए।
डॉ रमन गुप्ता ने की सरकारी सुविधाएं लेने की अपील
जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता ने बताया कि जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में एक गर्भवती महिला का प्रसव नि:शुल्क किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद अस्पताल में ठहरने पर मुफ्त भोजन और विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी गर्भवती महिलाओं का सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों से प्रसव कराएं और सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं का भी लाभ उठाएं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी