
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज कहा कि जरूरतमंद कैदियों को सहायता संबंधी योजना को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा ताकि आर्थिक तौर पर कमजोर कैदियों को राहत दी जाए।
यहां जिला प्रशासकीय परिसर में इस संबंधी अधिकारिक कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए, डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे गरीब कैदियों को राहत प्रदान करना है जो जुर्माना राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं या वित्तीय कारणों से जमानत नहीं ले सकते।
बैठक में सुपरडैंट सैंट्रल जेल कपूरथला द्वारा प्रस्तुत 4 सजायाफ्ता कैदियों और 26 विचाराधीन कैदियों की सूची पर विचार-विमर्श किया, जो क्रम अनुसार अपना जुर्माना और जमानत/शार्टी बांड का भुगतान करने में असमर्थ है।
इसके बाद डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को संबंधित पटवारियों से सूची में शामिल कैदियों की आर्थिक स्थिति की वैरीफीकेशन करवाकर उक्त कैदियों की आर्थिक स्थिति संबंधी जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए ताकि कमेटी द्वारा आगे उचित कार्रवाई की जा सके।
बैठक में एस.पी. जालंधर (ग्रामीण) जसरूप कौर बाठ, सुपरडैंट सेंट्रल जेल कपूरथला कुलवंत सिंह आदि भी उपस्थित थे।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ