
जालंधर ब्रीज: पंजाब राज्य अनुसूचित जातियाँ आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने एक मामले में पुलिस कमिश्नर, अमृतसर, गुरप्रीत सिंह भुल्लर को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई के अवसर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जातियाँ आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीमती परविंदर कौर, पत्नी श्री भूषण कुमार, निवासी मकान नंबर 610, गली नंबर 4, शहीद उधम सिंह कॉलोनी, शहरवार गेट, जिला अमृतसर ने दिनांक 17 मार्च 2025 को आयोग को लिखित शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति द्वारा उन्हें जातिसूचक गालियाँ दी जा रही हैं, घर से बाहर काम पर जाते समय अश्लील बातें कही जाती हैं तथा अवैध रूप से वीडियो बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में पंजाब राज्य अनुसूचित जातियाँ आयोग द्वारा ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, पंजाब के निदेशक से भी जांच करवाई गई, किंतु आज तक इस मामले में दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि आयोग के चेयरमैन द्वारा आदेश दिए गए हैं कि पुलिस कमिश्नर, अमृतसर, श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर दिनांक 04 अगस्त 2025 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर तथ्यों पर आधारित पूर्ण रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें।
More Stories
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी
रणजीत गिल के भाजपा में शामिल होते ही उनके आवास पर विजिलेंस की रेड, लीगल सेल संयोजक एन के वर्मा ने बताया आप की बदले की कार्रवाई
पंजाब सरकार द्वारा सामान्य तबादलों/तैनाती की तय समय-सीमा में बढ़ोतरी