August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एस.सी. कमिशन के सदस्यों ने मुबारकपुर में शिकायत पर सुनवाई की

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब राज्य अनुसूचित जाती कमिशन के सदस्य राज कुमार हंस ने आज भुलत्थ हलके के गाँव मुबारकपुर का दौरा कर एस.सी. भाईचारे के साथ सबंधित व्यक्ति रजिन्दरपाल सिंह की तरफ से की शिकायत पर सुनवाई की।उन्होंने भुलत्थ एस.एच.ओ. सोनमदीप कौर को सभी मामलों की जाँच करके 29 अप्रैल तक बनती कार्यवाही करने के आदेश दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मामलो की पूरी पड़ताल उपरांत विस्थारित रिपोर्ट कमिशन की चेयरपर्सन को सौंपी जाएगी। इस मौके ज़िला भलाई अधिकारी स जगदेव सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Share news