August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

शनिवार को फगवाड़ा के साथ लगते ने इन इलाकों में बिजली की सप्लाई रहेगी बंद

Share news

जालंधर ब्रीज:  इलाका वासियों को सूचित किया जाता है कि 66 के.वी सब स्टेशन चहेडू से चलते 11 के.वी लवली यू पी एस फीडर और महेडू ए पी फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 26-07-2025 दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बिजली की सप्लाई माहेरू,,माहेरू रोड और नानक नगरी की घरेलू ,व्यापारिक और इनके साथ लगते इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।


Share news