
जालंधर ब्रीज: पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों को जालंधर राजमार्ग की मध्यस्थता के मामले में तेज़ी लाने के अलावा होशियारपुर-चिंतपूर्णी सडक़ के मरम्मत कार्य को तेज़ करने के लिए कहा, जिससे रोजाना हजारों यात्रियों को सुविधा हो।
राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा मध्यस्थता मामलों और सडक़ों एवं आदमपुर फ्लाईओवर के लंबित मुद्दों का जायज़ा लेने के लिए यहां अधिकारियों की बैठक कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि इन सडक़ों पर मरम्मत और रख-रखाव के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए, क्योंकि इन सडक़ों पर बहुत बड़ी तादात में यातायात होता है।
विधायक रमन अरोड़ा, मंडलायुक्त गुरप्रीत कौर सपरा और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मंत्री ने आदमपुर में सडक़ की स्थिति को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होशियारपुर-चिंतपूर्णी रोड एक व्यस्त सडक़ है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग से मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही में तेज़ी लाने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यक मरम्मत या कार्य समयबद्ध तरीके से शुरू और पूरा किया जा सके।
मंडलायुक्त गुरप्रीत कौर सपरा ने मंत्री को अवगत कराया कि इन सडक़ों के शेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये जा रहे हैं कि मरम्मत एवं अन्य कार्य कम से कम समय में पूरे किए जाएँ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी