August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

रिटर्निंग अधिकारी भुलत्थ की तरफ से चुनाव तैयारियों का जायज़ा

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए भुलत्थ हलके की रिटर्निंग अधिकारी शायरी मल्होत्रा की तरफ से आज सैक्टर अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के साथ बैठक दौरान विधान सभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया का जायज़ा लिया गया।
भुलत्थ हलके में 1,35, 245 वोटर हैं, जो कि अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 68735 और 66509 महिला वोटर हैं।

रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि सैक्टर अधिकारी अपने अधीन आते क्षेत्रों में अमन और शान्ति यकीनी बनाई रखने और स्टैटिक सरवीलैंस टीमें, उड़न दस्तों की गतिविधियों में तेज़ी लाई जाये।उन्होंने यह भी बताया कि भुलत्थ हलके में 80 साल से अधिक के वोटरों, शारीरिक तौर पर असमर्थ वोटरों को पोस्टल बैलट के द्वारा घर से वोट देने की सुविधा के लिए 12 डी फार्म घर -घर पहुँचा गए हैं, जो कि लोग भरकर वापस भेजे ,जिससे उनको पोस्टल बैलट के द्वारा वोट देने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार 30 जनवरी रविवार को छुट्टी होने के कारण नामज़दगी पत्र दाख़िल नहीं किये जा सकेंगे।


Share news