
जालंधर ब्रीज: बंगलुरू से एक ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन वहां पर फंसे हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को लेकर आज राज्य के ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों को अपने-अपने ज़िलों में जाने की अनुमति देने से पूर्व उनकी थर्मल-स्क्रीनिंग की गई तथा अपने ज़िलों में पहुंचने पर उन्हें संस्थागत तौर पर कुआरंटीन में रखा जाएगा। ऊना ज़िला प्रशासन ने इन यात्रियों को बसों द्वारा उनके गन्तव्यों तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रबन्ध किए हैं। यात्रियों को निर्धारित बसों में सवार होने से पूर्व भोजन के पैकेट दिए गए।
जैसे ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन ने फंसे हुए इन हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को राहत पहुंचाई है, वैसे ही ‘प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण पैकेज’ (पीएमजीकेपी) ने भी इस क्षेत्र के ग़रीबों को आवश्यक राहत पहुंचाई है। इस पैकेज के अंतर्गत, भारत सरकार महिलाओं, ग़रीब वृद्धजनों व किसानों को निःशुल्क अनाज व नगद भुगतान प्रदान करवाती रही है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले के एक किसान श्रीकांत नेगी ने बताया कि पीएम-किसान के अंतर्गत उन्हें प्राप्त हुए 2,000 रुपए के वह बीज व कुछ आवश्यक वस्तुएं ख़रीद कर लाए थे। हरियाणा के एक कृषक, जिनके चेहरे पर सुकून दिखाई दे रहा था, ने भी कहा कि उन्हें पीएम-किसान के अंतर्गत 2,000 रुपए प्राप्त हुए हैं, जो उन्होंने बीज व खादें ख़रीदने हेतु प्रयोग किए हैं।
हरियाणा में रोहतक ज़िले के गांव दोदड़ के सरपंच विनोद कुमार ने कहा कि ‘प्रधान मंत्री उज्जवला योजना’ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं हेतु एक श्रेष्ठ योजना है। उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर व स्टोव मिलने पर उन्हें उस धुंएं से राहत मिलेगी, जिसका सामना उन्हें लकड़ी के ईंधन से खाना तैयार करते समय करना पड़ता था। उन्होंने इस योजना के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। ‘प्रधान मंत्री ग़रीब कल्याण’ पैकेज के अंश के तौर पर, मुफ्त गैस सिलेंडर भी उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रदान करवाए जा रहे हैं।
More Stories
आत्मनिर्भर भारत: भारतीय सेना ड्रोन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के मज़बूत, सफल और निर्णायक जबाव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोक सभा में हुई विशेष चर्चा में भाग लिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ₹201 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया