August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

इंडियन रैड्ड क्रास सोसायटी में मनाया गया रैड् क्रास डे

Share news

जालंधर ब्रीज: इंडियन रैड्ड क्रास सोसायटी कपूरथला ने आज विश्व रैड् क्रास दिवस “बी ह्यूमनकाईंड” थीम पर मनाया। जिसमें इंडियन रैड् क्रास सोसायटी कपूरथला के चेयरपर्सन डा.प्रीत कमल मुख्य मेहमान के तौर शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ सहायक कमिशनर (ज) स.रणजीत सिंह भुल्लर,सहायक सिविल सर्जन कपूरथला अनु रत्न और डी.एस.पी स.कमलजीत सिंह औलख भी उपस्थित थे।

प्रोग्राम में उपस्थित अलग -अलग एन.जी.ओज़ के प्रतिनिधियों को संबोधन करते हुए श्रीमती प्रीत कमल ने कहा कि 8 मई को रैड् क्रास के संस्थापक हेनरी डुनेट का जन्म हुआ था, और दुनिया की सभी रैडक्रास सोसायटियों की तरफ से यह दिन मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि रैड् क्रास सोसायटी देश और दुनिया के लोक भलाई के काम के लिए पहचान रखती है।

उन्होंने कहा कि रैड् क्रास लोक भलाई विशेषकर लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थय की तरफ विशेष ध्यान दे रहा है। जानकारी देते उन्होंने बताया कि लड़कियों को रोजगार प्रमुख प्रशिक्षण जैसे कि बुटीक, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर जैसे कोर्स का मुफ़्त प्रशिक्षण जल्द शुरू किया जा रहा है ताकि वह मुफ़्त प्रशिक्षण ले कर अपना कारोबार शुरू कर सके। उन्होंने रैड् क्रास में चल रहे फिज़ीयोथैरेपी सैंटर के बारे भी उपस्थित लोगों को अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि हम सभी को समय निकाल कर ज़रूरतमंदों की सहायता की तरफ ज़रूर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रैड् क्रास सोसायटी ज़िले के जरूरतमंद लोगों को प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर ट्राई साइकिल, व्हील चेयर,महिलाओं को सिलाई मशीनें आदि सामान बाँटती है।


Share news

You may have missed