
जालंधर ब्रीज: कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम शुरू करने के लिए तैयारियाँ मुकम्मल कर ली हैं जिसके अंतर्गत सबसे पहले हैल्थ केयर वर्करों (केंद्रीय, राज्य और सशस्त्र बलों की मैडीकल सेवाएं) का टीकाकरण उनकी सहमति से राज्य के 59 स्थानों पर किया जायेगा।स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण 16 जनवरी 2021 को शुरू किया जा रहा है और टीके की ख़ुराक की पहली खेप सभी जि़ला कोल्ड चेन स्टोरों को पहले ही बाँटी जा चुकी है।
इन टीकों के प्रयोग सम्बन्धरी स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। इससे पहले टीकाकरण प्रक्रिया को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए सभी स्थानों पर भारत सरकार के निर्धारित सुरक्षा मापदण्डों (एस.ओ.पीज़) के अनुसार एक टीकाकरण अभ्यास भी किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिफऱ् रजिस्टर्ड लाभार्थीयों (हैल्थ केयर वर्करों), जिनके विवरण कोविन पोर्टल पर दर्ज हैं, का ही टीकाकरण किया जायेगा।
जिलों को सप्लाई की गई कोरोना वैक्सीन की ख़ुराकों सम्बन्धी विवरण देते हुए स. सिद्धू ने बताया कि जि़ला अमृतसर को 20,880, बरनाला को 41,60, बठिंडा को 12,430, फरीदकोट को 5,030, फ़तेहगढ़ साहिब को 4,400, फाजिल्का को 4,670, फिऱोज़पुर को 6,200, गुरदासपुर को 9,790 को, होशियारपुर को 9,570, जालंधर को 16,490, कपूरथला को 4,600, लुधियाना को 36,510, मानसा को 3,160, मोगा को 2,600, पठानकोट को 5,860, पटियाला को 11,080, रूपनगर को 6,360, संगरूर को 7,660, एस.ए.एस. नगर को 13,640, एस.बी.एस. नगर को 5,300, श्री मुक्तसर साहिब को 5,420 और तरनतारन जिले को 8,210 ख़ुराकों का वितरण किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि हैल्थ केयर वर्करों के लिए वैक्सीन की ख़ुराकों का वितरण डाटाबेस के आधार पर अनुपात में किया गया है और प्रत्येक साइट पर अधिक से अधिक 100 लाभार्थीयों का टीकाकरण किया जायेगा।उन्होंने आगे कहा कि जिन टीकाकरण साईटों पर पहली ख़ुराक मुहैया करवाई जा चुकी है, ऐसी साईटों पर 28 दिनों बाद दूसरी ख़ुराक देने के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार ज़रूरी योजना बनाई जायेगी।जि़क्रयोग्य है कि पंजाब सरकार द्वारा चरणबद्ध ढंग से टीकारकरण की योजना बनाई गई है जिसके लिए हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर, बुज़ुर्ग (50 साल से अधिक उम्र वाले) और 50 साल से कम उम्र और सह-रोगों वाली आबादी प्राथमिक समूह हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी