
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच रंजन चौधरी की घातक गेंदबाजी 3/20 दीपक भड़ाना 2/20 एकांश डोबल 48 शुभम चौबे 48 नॉट आउट के शानदार खेल की बदोलत लाइफ केयर क्रिकेट क्लब लखनऊ ने दिल्ली चैलेंजर को 22 रन से हराया जामिया मिलिया क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे अखिल भारतीय एसपीजे 20=20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के काउटर फाइनल फाइनल में प्रवेश किया पराजित टीम की और से कास दीक्षित 33 शिवम माही 28 रन और 3 विकेट 28 रन लिए पर अपनी टीम को जीत न दिला सके
लाइफ केयर लखनऊ == 143 20 ओवर में 6 विकेट। एकांश डोबल 48 शुभम चौबे 48 नाबाद शिवम माही 3/28
दिल्ली चैलेंजर === 18 ओवर में 121 ऑल आउट विकास दीक्षित 33 शिवम माही 28 रंजन चौधरी 3/20 दीपक भड़ाना 2/20
दिन के दूसरे मैच में अर्नब नंदी अखिल भारतीय एसपीजे 20=20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में चमका
मैन ऑफ द मैच की घातक गेंदबाजी अर्नब नंदी 4/20 जमशेद आलम 2/30 निजिम सिद्दाकी 65 पंकज कुमार 40 रन के शानदार खेल की बदोलत ए एंड एस क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्टिंग क्लब को 28 रन से हराकर दूसरे अखिल भारतीय एसपीजे पुरस्कार मनी क्रिकेट 20=20 के क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। पराजित टीम की और से ऋतुराज शर्मा 86 रनो की शानदार पारी खेली
ए एंड एस क्रिकेट अकादमी == 191 20 ओवर में 5 विकेट। निज़िम सिद्दाक़ी 65 पंकज कुमार 40 प्रियांशु आर्य 2/23
स्पोर्टिंग क्लब == 19 ओवर में 163 ऑल आउट ऋतुराज शर्मा 86 अर्नब नंदी 4/20 जमशेद आलम 2/30

More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना