
जालंधर ब्रीज: भाजपा पंजाब के महासचिव राकेश राठौर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राकेश राठौर को प्रदेश का महामंत्री बनने पर सिरोपा भेंट कर मुंह मीठा करवा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनसे पंजाब के वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में तेजी से बदलते घटनाक्रमों के पश्चात की स्थिति व भाजपा द्वारा प्रदेश में अपनाई जा रही रणनीति और संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में के बारे में विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान दोनों नेताओं ने मोदी सरकार द्वारा पंजाब के जनसाधरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पैदा की जा रही रुकावटो, आपदाओं से निपटने के लिए भेजे गए धन के दुरूपयोग, प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक दशा के बारे में विस्तृत चर्चा की।
इसी दौरान राठौर ने पंजाब के विभिन्न घटनाक्रमों के बाद जनसाधारण में बढ़ती असुरक्षा की भावना व अराजक वातावरण पर चिंता व्यक्त की। इन सब का पंजाब की राजनीति पर प्रभाव व भाजपा द्वारा अपनाई जा रही संगठनात्मक रणनीति एवं आने वाले दिनों में प्रदेश भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे भी विस्तार से चर्चा की।
More Stories
एक लाख रुपए की रिश्वत लेता पनसप का जनरल मैनेजर विजिलेंस ब्यूरों द्वारा रंगे हाथों काबू,सरकारी गाड़ी भी जब्त की गई
लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस का संगठित अपराध के खिलाफ अभियान,लांडा गैंग का कुख्यात सदस्य भीषण गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल
स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने सुबह-सुबह जालंधर का किया अचानक दौरा, शहर के सफाई प्रबंधों का लिया जायजा