
जालंधर ब्रीज: पंजाब मूल के लार्ड दिलजीत राणा 24 वर्षों पश्चात ओ बी ई ( ऑफिसर आफ मोस्ट एक्सीलेंट आर्डर ) से ब्रिटिश सरकार द्वारा सम्मानित ,लार्ड दिलजीत राणा 2003 से आनरेरी कॉउन्सिल आफ इंडिया इन नार्दर्न आयरलैंड हैं व नार्दर्न आयरलैंड से भारत में बिज़नेस डेलिगेशन को लीड करते है और इसके फलस्वरूप आज नार्दर्न आयरलैंड की 40 आई टी कम्पनियों द्वारा भारत में सफलतापूर्वक बिजनेस किया जा रहा है, इसी के साथ लार्ड राना दोनो देशों में कल्चरल व एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई यूनिवर्सिटीज के एक्सचेंज ट्रिप्स व कवि सम्मेलन भी आयोजित करवाते हैं।
लार्ड राणा अपनी मिटटी पंजाब के ग्रामीण स्टूडेंट की उच्च शिक्षा के लिए बनी काफी काम कर रहे हैं,उन्होंने 2001 में कोर्डिया ग्रुप ऑफ कॉलेजस की शुरुआत की थी कोर्डिया ग्रुप में रूरल बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स खासकर लड़कियों (ताकि उन्हें अपने घरों से ज्यादा दूर न जाना पड़े)को प्रोफेशनल एजुकेशन दी जाती है उन्होंने भले ही एक बड़ी संपत्ति खड़ी कर ली हो और ‘ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस’ के एक सदस्य बन चुके हों, लेकिन जहां तक मातृभूमि से प्यार करने की बात है, तो वह अपनी जड़ों से गहरे तक जुड़े व्यक्ति हैं. जी हां, ब्रिटेन के टॉप व्यवसायियों में से एक ‘लॉर्ड’ दिलजीत राणा ने कृषि प्रधान राज्य पंजाब के दूर-दराज के गांवों के स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए पंजाब के ग्रामीण इलाकों में कई शिक्षण संस्थान खोले हैं ।
राणा ने कहा, ‘मैंने पंजाब के ग्रामीण इलाके में अच्छी शिक्षा पहुंचाने का निश्चय किया था, क्योंकि गांवों के ज्यादातर बच्चों के पास गांव छोड़ने और उच्च शिक्षा पाने के साधन नहीं थे. हमारा पहला कॉलेज 2005 में शुरू हुआ. हमारे अब छह कॉलेज हैं, जिनमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज चलते हैं.’लॉर्ड राणा एजु-सिटी 27 एकड़ के क्षेत्रफल में फैली हुई है, जिसमें बिजनेस मैनेजमेंट, हॉस्पिटलिटी और टूरिज्म मैनेजमेंट, कृषि, शिक्षा, प्रोफेशनल एजुकेशन और कौशल विकास के कोर्सेज मौजूद हैं ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी