
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा “पंजाब शिक्षा क्रांति” के तहत सरकारी स्कूलों के कायाकल्प के लिए किए जा रहे विकास कार्यों के अंतर्गत आज जिले भर के 10 अन्य सरकारी स्कूलों में 34.56 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
होशियारपुर से लोकसभा सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और फगवाड़ा से आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सरदार जोगिंदर सिंह मान द्वारा सरकारी हाई स्कूल पांशटा और सरकारी प्राइमरी स्कूल रामगढ़ में स्पोर्ट्स ट्रैक और चारदीवारी के विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया गया।
इसके अतिरिक्त, जल स्रोत विभाग पंजाब के डायरेक्टर और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य हरसिमरन सिंह द्वारा 24.06 लाख रुपए की लागत से ब्लॉक भुलथ के सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल कूका, सरकारी मिडिल स्कूल तलवंडी कूका, सरकारी प्राइमरी स्कूल लुबाना और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगल लुबाना में चारदीवारी, मरम्मत और लाइब्रेरी के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।
ब्लॉक कपूरथला में पंजाब राज्य बी.सी. लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन के चेयरमैन संदीप सैनी द्वारा 7.3 लाख रुपए की लागत से सरकारी प्राइमरी स्कूल खानोवाल, सरकारी प्राइमरी स्कूल सिधवां दोना और सरकारी प्राइमरी स्कूल माछीपाल में स्कूलों की चारदीवारी और मरम्मत कार्यों का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हरजी मान, संयुक्त सचिव गुरपाल सिंह इंडियन और अन्य उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी