
जालंधर ब्रीज: पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला की हिदायतों पर स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में दाखि़लों के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ कोविड-19 महामारी संबंधी जागरूक करने के लिए भी मुहिम शुरू कर दी है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के कारण 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं, परन्तु समूह सरकारी स्कूलों के अध्यापक घर-घर जाकर लोगों को अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखि़ल करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस दौरान अध्यापकों द्वारा सरकारी स्कूलों की विशेषताओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है। प्रवक्ता के अनुसार पिछले साल स्कूल शिक्षा विभाग की कोशिशों के कारण सारकारी स्कूलों में दाखि़लों में तकरीबन 15 प्रतिशत वृद्धि हुई थी और इस साल यह वृद्धि पिछले साल की अपेक्षा अधिक होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अध्यापकों द्वारा कोरोना से बचने सम्बन्धी इस्तेमाल की जाने वाली सावधानियों संबंधी भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान अध्यापकों द्वारा आम लोगों को हाथ धोने के तरीके के बारे में बताने के साथ-साथ मास्क पहनने और घर से बाहर जाते समय आपस में शारीरिक दूरी बनाकर रखने संबंधी अवगत करवाया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि अध्यापकों द्वारा आम लोगों को कोरोना संक्रमित मरीज़ के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
आम लोगों को घरों से ज़रूरत के समय ही बाहर निकलने की अपील करते हुए बुज़ुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने और सामाजिक समागमों के दौरान भीड़-भाड़ के सम्बन्ध में सरकारी हिदायतों की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। प्रवक्ता के अनुसार लोगों को अपने-अपने मोबाइल में कोवा ऐप डाऊनलोड करने के लिए और इस ऐप के ज़रिए मिलने वाली सेवाओं के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी