August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पंजाब पुलिस ने सशस्त्र विंग के 60 सब-इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर रैंक पर किया पदोन्नत

Share news

जालंधर ब्रीज: कामकाज को और सुचारू बनाने और सशस्त्र विंग की कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने आज आम्र्ड पुलिस कैडर के 60 सब-इंस्पेक्टरों की एक और टुकड़ी को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। 60 पुलिस कर्मचारियों की इस पदोन्नति के साथ पंजाब पुलिस के सभी आम्र्ड विंग्स में इंस्पेक्टर रैंक के लगभग सभी पद भर गए हैं।  

यह पदोन्नतियां पंजाब पुलिस द्वारा 101 सब-इंस्पेक्टरों, जिनमें 95 महिला कर्मचारी भी शामिल हैं, को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति देने से एक सप्ताह बाद की गई हैं।डीजीपी गौरव यादव ने पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरे साथी कर्मचारियों को समय पद पदोन्नति देना मेरी प्रमुख प्राथमिकता है, जिससे ना केवल फोर्स का मनोबल बढ़ेगा बल्कि पंजाब पुलिस के अलग-अलग विंग्स में सुपरवाइजऱ के स्तर पर स्टाफ की कमी भी दूर होगी।  
उन्होंने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने के लिए भी प्रेरित किया।  

समय पर पदोन्नति को हरेक पुलिस अधिकारी का हक बताते हुए डीजीपी ने समूची पुलिस फोर्स को जल्द ही उनकी बनती पदोन्नतियाँ देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हैड कॉन्स्टेबल, सहायक सब-इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर समेत सुपरवाइजऱ के स्तर पर सभी खाली पदों को जल्द भरा जाएगा।  


Share news